ट्रक ने महिला को कुचला,घटनास्थल पर ही मौत, परिजनों में मचा चित्कार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के पास की है। मृत महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव के रहने वाले प्रकाश शाह की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सुशीला देवी अपने रिश्तेदार से मिलकर वह घर वापस फुलकारी लौट रही थी। तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे सुशीला देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का उत्पन्न हो गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बलिया थाना पुलिस को दी। मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट_ ज्योति परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें