रिपोर्ट- अमित कुमार!
“पटना से तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा — महागठबंधन सरकार बनते ही महंगाई पर वार और दिव्यांगों को अधिकार, बोले – बिना घूस के कोई काम नहीं होता, अब वक्त है सरकार को बदलने का!”
पटना, 02 जुलाई 2025
बापू सभागार में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बड़े वादे करते हुए मौजूदा सरकार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा, “महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य में 200 यूनिट बिजली मुफ्त, रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में और दिव्यांगों को ₹3000 मासिक पेंशन दी जाएगी।”
तेजस्वी यादव की प्रमुख घोषणाएं:
200 यूनिट तक बिजली बिल माफ
गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध
दिव्यांगों को ₹3000 पेंशन प्रतिमाह
हर पंचायत में “दिव्यांग मित्र” की नियुक्ति
“दिव्यांग मंत्रालय” और “दिव्यांग आयोग” का गठन
पंचायती राज में दिव्यांगों को आरक्षण
हर जिले में दिव्यांग अनुकूल विश्वविद्यालय और अस्पतालों में आरक्षित बेड
दिव्यांग खिलाड़ियों को नौकरी और विशेष खेल आयोजन
प्रत्येक वर्ष पेंशन में ₹200 की बढ़ोतरी
तेजस्वी यादव के तीखे शब्द:
“बिना घूस दिए बिहार में कोई काम नहीं होता!”
“दिव्यांगों को आज भी बुनियादी सुविधा नहीं मिलती!”
“हमने ₹1500 पेंशन का वादा किया, टेंशन में आकर नीतीश जी ने ₹1100 कर दिया!”
“गरीबों को घर से खदेड़ा जा रहा है, आवाज उठाने वाला कोई नहीं!”
“अब मिलकर इस सरकार को भगाने का वक्त आ गया है!”
“मेरा लक्ष्य है – सरकार आपको ‘अपना’ माने, ना कि बोझ!”
सम्मेलन का सार:
दिव्यांग सम्मेलन में तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि अब बिहार को संवेदनशील और जवाबदेह शासन की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा,
“हम दिव्यांगों को अधिकार का पंख देंगे, आप निःशक्त नहीं सशक्त हैं।”
कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और हजारों की संख्या में दिव्यांगजन बैशाखी, ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर के साथ मौजूद थे।
प्रवीण मिश्रा ‘कवि’ की बात:
“हमारे हाथ-पांव में दम नहीं, पर हम किसी से कम नहीं!”
“अब दिव्यांगों की आवाज दबेगी नहीं, गूंजेगी!”
निष्कर्ष:
तेजस्वी यादव ने आज फिर यह साफ कर दिया कि बिहार में दिव्यांगों और गरीबों के लिए योजनाएं सिर्फ घोषणाओं तक नहीं रहेंगी, बल्कि सरकार बनते ही ज़मीन पर उतरेंगी।
अब सवाल ये है — क्या जनता इस भरोसे को वोट में बदलेगी?