रिपोर्ट- निभाष मोदी
बौंसी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण ने बढ़ाई वार्ड 48 और 49 के लोगों की चिंता, भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजे और पारदर्शिता की उठी मांग
भागलपुर, गोराडीह मार्ग बौंसी रेलवे लाइन पुल संख्या दो पर पहुंच पथ और आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है, जिससे आसपास रहने वाले वार्ड 48 और 49 के लोगों में चिंता का माहौल है
सूचना के अनुसार, सड़क के दोनों ओर जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एक विवाह भवन में पूर्व पार्षद रामाशीष मंडल की अध्यक्षता में बैठक की बैठक में बिहार पुल निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ज्ञान चंद्र दास भी मौजूद थे इंजीनियर दास ने बताया कि करीब 70 फीट चौड़ाई में जमीन की जरूरत होगी पहले यह देखा जाएगा कि कितनी जमीन सरकारी है, फिर जरूरत के अनुसार निजी जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जाएगा स्थानीय लोगों ने मांग की कि पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाए, फिर पुल निर्माण शुरू हो उन्होंने सुझाव दिया कि सरकारी जमीन को पहले अतिक्रमण मुक्त किया जाए और पुल का पाया सड़क के बीचोंबीच बनाया जाए ताकि दोनों तरफ से समान रूप से जमीन ली जा सके लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड का सर्वे और चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन वह 1976 के नक्शे में दर्ज नहीं है स्थानीयों ने आग्रह किया कि पुल की लंबाई कम रखी जाए और निर्माण कार्य सिर्फ जरूरत के अनुसार हो, ताकि कम से कम लोगों को विस्थापन झेलना पड़े
इस बैठक में लोगों ने पुल निर्माण को लेकर अपनी समस्याएं व सुझाव अधिकारियों को विस्तार से बताए और संतुलित व पारदर्शी प्रक्रिया की मांग की!