900 बोतल नेपाल निर्मित शराब, आँटो के साथ एक तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

इंडो नेपाल बॉर्डर पऱ मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की एफ कंपनी अंतर्गत बीओपी परसा के जवानों ने विशेष गश्त के दौरान सुबह के 06.35 बजे एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
ये कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 298 से लगभग 200 मीटर अंदर भारत की ओर की गई, जहाँ नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही 900 बोतल नेपाल निर्मित सोफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन को भी जब्त किया गया।
जब्त की गई नेपाल निर्मित देशी सोफी शराब, 375 एम एल, 900 बोतल, एक बजाज ऑटो, के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान मोहम्मद सितारे, पिता मोहम्मद हैदर अली, 40 वर्ष, गांव डोनर जलावतपुर, पोस्ट मिल्कीचक, थाना बहादुरपुर, जिला दरभंगा, बिहार के रूप मे किया गया है।
जब्त किए गए शराब एवं आँटो और गिरफ्तार शराब तस्कर को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सौंप दिया गया है।

48 वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है और कहा है कि तस्करी के विरुद्ध इस प्रकार की सतत और कठोर कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध हो रही है। 48 वीं वाहिनी भविष्य में भी इसी सजगता और प्रतिबद्धता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें