Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक मशीन का होगा प्रयोग, बोगस वोटिंग पर लगेगा लगाम : डीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा। आज समाहरणालय के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंदपुर प्रखंड के 129 मतदान केंद्रों पर 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पहली बार बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जाएगा। बायोमेट्रिक मशीन के प्रयोग होने से बोगस वोटिंग पर रोक लगेगी। अब कोई भी मतदाता फर्जी मतदान का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। यदि वे ऐसा करते हैं तो बायोमेट्रिक मशीन उसे पकड़ लेगी और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग होने से निष्पक्ष रुप से मतदान किया जा सकेगा। डीएम ने कहा कि जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम मशीन से होना है। जबकि पंच एवं सरपंच का मतदान पूर्व की भांति बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बूथों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है, ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि डीडीसी वैभव चौधरी को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया। वहीं एडीएम उज्जवल कुमार सिंह को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है। एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड में एक हजार लोगों के विरुद्ध निषेधात्मक एवं 7 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। उन्होंने ने कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें