Search
Close this search box.

गोलू हत्याकांड का ए एस पी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा !

बीते 13 सितंबर को बाढ़ के हासन चक निवासी सुमित शर्मा उर्फ गोलू की ऑटो रुकवाकर बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारी बबाल मचा था। इस हत्याकांड में बाढ़ ए एस पी अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसमें, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा, बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार , मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन समेत अन्य पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल थे।
ए एस पी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जाँच में मामला प्रेम प्रसंग अथवा छेड़खानी से सम्बंधित पाया गया।
आरोपी शिवम ने गोलू द्वारा अपने किसी रिश्तेदार को छेड़छाड़ करते पकड़ लिया था, तभी से दोनो के बीच वाद विवाद शुरू था, और अंततः शिवम ने अपने दाहौर और नदावा के साथियों के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा फिर इन तीनो ने मिलकर
अचुआरा दाल मिल के पास ऑटो रुकवाकर गोलू की हत्या कर दी थी।

Leave a Comment

और पढ़ें