Search
Close this search box.

15 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का हुआ उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

आजादी के 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन भागलपुर के आयोजन में आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को स्थानीय एस एम एस मिशन स्कूल आदमपुर भागलपुर के प्रांगण में 15 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य कोसी स्नातक क्षेत्र के डॉक्टर एनके यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मौके पर डॉक्टर एनके यादव ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का हम आभार व्यक्त करते हैं की इस तरह का आयोजन हमारे शहर में करवा रहे हैं। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर यहां उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं रंगकर्म को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। कोविड-19 के बाद शहर का किया पहला सांस्कृतिक आयोजन होगा। आशा है की शहर में नए-नए कलाकारों का उदय भी होगा। उद्घाटन के मौके पर शिक्षाविद राजीवकान्त मिश्रा ने अपने विचार के क्रम में कहा कि सभी कलाकार हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है इस कार्यशाला के जरिए यह जान जाएंगे कि मेरे अंदर किस प्रकार की कला है। अंदर की प्रतिभाओं को निखारने में बहुत हद तक या कार्यशाला कामयाब होंगे। उद्घाटन सत्र समापन के बाद कार्यशाला प्रारंभ में विषय प्रवेश के क्रम में युवा रंगकर्मी कपिल देव रंग ने कहा कि आजादी के 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से होने वाले इस कार्यशाला में रंगमंच से संबंधित विविध बारीकियों को प्रतिभागी सीखेंगे जिन में नाच,लेखन, अभिनय, मंच सज्जा, रूप सज्जा, प्रकाश उद्दीपन एवं नाट्य निर्देशन की कला को बहुत ही कम समय में जान पाएंगे। कार्यशाला का उद्देश्य रंग कर्मियों को एक नवीनता प्रदान करना है रंगमंच में आए विभिन्न बदलावों एवं प्रयोगों को नवोदित रंगकर्मी जानकर अपने कला कर्म को आगे बढ़ाएंगे। कार्यशाला के प्रथम दिवस के इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक रंग निर्देशक एवं लेखक जेपी शर्मा ने बहुत ही बारीकी के साथ नाट्य लेखन से जुड़ी बातों को बताएं। इस कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर लोकरंग निर्देशक अजय अटल, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, s.m.s. मिशन प्राचार्य कौशल किशोर सिंह रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू के अलावे सुनील रानी ,निर्मल कुमार, प्रणव कुमार एवं कार्यशाला प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित हुए। उद्घाटन सत्र का संचालन अजय कुमार अटल ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें