उपाधीक्षक ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दो डॉक्टर ड्यूटी से गायब, निजी अस्पताल के दलाल हुए फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट सुमित कुमार

मुंगेर: सदर अस्पताल में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नव नियुक्त उपाधीक्षक डॉ. राम प्रवेश ने रात 10 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने नवनिर्मित मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से की, जहां उनकी मौजूदगी से निजी अस्पतालों से जुड़े दलाल मौके से भाग खड़े हुए।उपाधीक्षक द्वारा गार्ड को दलालों को पकड़ने का निर्देश देने के बावजूद वे सभी फरार हो गए, जिससे नाराज़ होकर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद डॉ. राम प्रवेश ने प्रसव वार्ड, पीकू वार्ड और एनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर स्मृति और डॉक्टर हर्षवर्धन अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उपाधीक्षक ने दोनों डॉक्टरों का वेतन स्थगित करने का निर्णय लिया और इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा को मोबाइल के माध्यम से पूरी जानकारी दी।

डॉ. राम प्रवेश ने बताया कि बार-बार अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं, जिससे आम जनता की उम्मीदों को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से अनुरोध किया है कि अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 24 घंटे निगरानी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाए।

बाइट – डॉ. राम प्रवेश, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Leave a Comment

और पढ़ें