रिपोर्ट राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डामु गांव में एक घर से सोने के गहने और नगद राशि की चोरी की वारदात को चोर द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। पीड़िता उषा देवी, पति स्वर्गीय मदन मोहन शर्मा द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वे 12 मई को अपने मामा घर, डुगारपट्टी सीतामढ़ी मामी के निधन पर गई हुई थीं।
उषा देवी के अनुसार, 15 मई को जब वह वापस अपने घर डामु लौटीं, तो देखा कि घर में रखा हुआ चावल की बाल्टी, जिसमें उन्होंने सोने का डोलना, मंगलसूत्र जिसकी कीमत 41 हजार रुपये की होगी के साथ ही 50 हजार रुपये नकद रखे थे। जो बाल्टी सहित गायब पाया गया। चोरी हुए गहनों की खरीदारी रौशन ज्वेलर्स, बासोपट्टी से बेटे की शादी के लिए की गई थी, जिसकी रसीद भी चोरी हो गई है।
पीड़िता ने आगे बताई है कि पूर्व में बिट्टू ठाकुर और जितन मंडल उनके साथ रहते थे। बिट्टू ठाकुर को पैसे की जरूरत थी, तो उसी बाल्टी से 100 रुपये दिए गए थे। घर लौटने पर बाल्टी समेत सभी कीमती सामान गायब था। काफी खोजबीन के बाद गांव के ही वीरेंद्र ठाकुर के पुत्र विट्टू कुमार और राजेन्द्र मंडल के पुत्र जितन मंडल पर शक की पुष्टि हुई। तो पुलिस ने जांच परताल के बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
उषा देवी मामा के घर से वापस आकर जब उक्त चावल की बाल्टी गायब देखी तो डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वही पीड़िता ने पुलिस को पूरे विश्वास के साथ बताई की चोरी बिट्टू ठाकुर एवं जितना मंडन ने किया है। इस मामले को लेकर उनके द्वारा थाना में लिखीत आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि दोनों आरोपी के विरुद्ध क़ानूनी करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।