रिपोर्ट- सुमित कुमार!
मुंगेर – अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पर बैठे विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मी, हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय के कामकाज हुआप्रभावित। लंबित मानदेय के भुगतान व नियमित व नियमित भुगतान है प्रमुख मांग को लेकर कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल।
Sumit Kumar
Munger
Anchor-मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत 75 आउटसोर्स कर्मी आज से अनिश्चितकालीन धरना मुंगेर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास दे रहे हैं। धरना पर बैठे आउटसोर्स कर्मियों ने बताया कि विश्वविद्यालय बार-बार मानदेय भुगतान को लेकर टालमटोल रवैया अपना रहा है। अपने लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मी सात मई को भी धरने पर बैठने वाले थे, पर उस दौरान नए वित्त पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 15 मई तक आउटसोर्स कर्मियों के पांच माह के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें एक बीते माह तथा चार पूर्व के बकाए माह का मानदेय शामिल होगा, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने मानदेय भुगतान को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा की हमलोगो की मांग है की विश्वविधालय जल्द से जल्द बकाया वेतन दिया जाए।
बाइट-सुमित कुमार डाटा ऑपरेटर
बाइट-अनिल कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर
बाइट-मोहम्मद सब्बार आलम