Search
Close this search box.

एनसीडीएचआर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल कुमार शर्मा

नवादा :- शहर के एक होटल में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने बताया कि यह जो सीएसओ सीएलो की प्रशिक्षण दिया जा रहा था इसमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं को लेकर तथा पंचायती राज को मजबूत कर समुदाय को सशक्त करना ही मुख्य उद्देश्य है । पासवान ने बताया कि आज के समय में बिना सीएसओ सीएलो के सरकार की किसी भी योजना को जमीन तक लेके जाना संभव नहीं है । कारण की जितना स्पीड में सरकार की योजना से वंचित, दलित, आदिवासी समुदाय को लाभ मिलना चाहिए उतना स्पीड से कार्य नहीं हुए हैं ।बल्कि स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी बहुतों दलितों गरीबों का कल्याण हुआ है ।गौरी कुमारी ने बताया कि आज के समय में महिलाओं के लिए चलाए गए विशेष योजना को जमीन तक तभी लेके जाया जा सकेगा जब तक महिला सीएसओ की भागीदारी नहीं होगी । विद्यानंद राम राज्य सचिव एन डी एम जे ने बताया कि एक एक घर तक अत्याचार निवारण की जानकारी होना ही बदलाव का रूप है । दूसरा कोई नहीं रास्ता क्योंकि अत्याचार के मामले बढ़े हैं ।जिला समन्वयक सिंकू कुमारी ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में लड़कियों की भागीदारी बहुत है इस बार सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद के साथ सबको आगे और अच्छे से समुदाय के लिए कार्य करने को लेकर प्रेरित किया गया । प्रशिक्षण में चंदन चौधरी, मनोज पासवान अशोक पासवान, रितिक राज, गुड्डू कुमार ज्योति कुमारी सृष्टि कुमारी आदि शामिल हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें