रिपोर्ट अनमोल कुमार
मोकामा ( पटना) । परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित सप्त दिवसीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर दूर से श्रद्धालुओं का इस महायज्ञ समारोह में आना जारी है। महायज्ञ में आहुति और यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर श्रद्धालु पुण्य का भागीदार बन रहे हैं।
महायज्ञ के मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है। यज्ञ में आहुत हुमाद,चन्दन की लकडियां, पवित्र घी के सुगन्ध से सारे व्याधियाँ दूर हो गया है । अलौकिक वातावरण भक्तिमय और श्रद्धापूर्ण सा नजारा अद्वितीय है। बाबा परशुराम सेवा समिति के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा, भीड़ नियंत्रण और भोज भण्डारे का कमान बखूबी से संभाल रखा है।