रिपोर्ट- अमित कुमार
“तेजस्वी की ‘अति पिछड़ा जगाओ, सरकार बनाओ’ रैली से पहले RJD ने बोला हमला – कहा, आरक्षण व्यवस्था की चोरी कर रही है BJP-NDA सरकार”
‘अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ’ रैली से पहले राजद ने केंद्र और बिहार की सरकार पर आरक्षण को लेकर बड़ा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा-नीतीश सरकार अति पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय कर रही है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने ‘अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ’ रैली से पहले एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार आरक्षण व्यवस्था की चोरी कर रही है और अति पिछड़ा समाज को उनका हक देने में विफल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 65% आरक्षण को अगर केंद्र ने 9वीं अनुसूची में शामिल किया होता तो अति पिछड़ों को 25% आरक्षण का लाभ मिल चुका होता।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का संकल्प रहा है कि अति पिछड़ा समाज को न केवल आरक्षण बल्कि विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा में भी प्रतिनिधित्व मिले।
यह रैली अति पिछड़ा समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए हो रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य राजद नेता हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी करेंगे।