पंकज कुमार जहानाबाद ।
– जहानाबाद पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जाति जनगणना को कांग्रेस के संघर्षों का जीत बताते हुए कहा कि जातीय जनगणना के लिए कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूम कर इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। लगभग ढाई साल देश के भ्रमण करने के बाद बजट सत्र में उन्होंने जातीय जनगणना एवं संविधान खतरा में है की आवाज उठाई थी। इसी की देन है कि केंद्र की सरकार के द्वारा जाति जनगणना करने की मंजूरी दी गई। यह कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने बताया कि जातिय जनगणना होने से लोगो को कई प्रकार के फायदे होंगे। उन्होंने इसी वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट हैं। महागठबंधन की तमाम खिड़कियों को बंद कर दिया गया है और हम लोग मजबूती के साथ विधानसभा के चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। दरअसल कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पटना से गया एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे इसी दौरान जहानाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के अरवल और एक निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में उनका जोरदार स्वागत किया गया। वही कांग्रेस के दिवंगत नेता स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद यादव के प्रतिमा पर राजेश राम ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी के पुलवामा आतंकवादी हमला वाले बयान का बचाव करते हुए कहा की इस घटना के बाद पूरा देश और उनकी पार्टी सरकार के साथ है। ऐसे में देश का हर नागरिक और कांग्रेस पार्टी भी कारवाई की राह ताक रही है। इस घटना की जवाब देने के लिए केंद्र की सरकार जो भी रणनीति तैयार कर रही है उसका कांग्रेस पुरजोर समर्थन कर रही है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने एक स्पेशल बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि केंद्र की सरकार देश हित में जो भी कदम उठाएगी कांग्रेस उसके साथ है।
Byte – राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस