पटना ग्रामीण- पराली जलाने से फसलों तक पहुँची आग, कई एकड़ राख, किसानों में हाहाकार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

-बाढ़ थाना अंतर्गत बेढ़ना गांव के समीप किसी अज्ञात किसान ने गेंहू के पराली में आग लगा दी। भीषण गर्मी और पछिया हवा होने के कारण आग देखते ही देखते कई एकड़ में फैल गई। कई किसानों की फसल हार्वेस्टर से कटने के बाद खेत में ही रखी हुई थी, जो जलकर राख हो गए हैँ जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसान अजय शंकर सिंह ने बताया कि किसी किसान ने अपने खेत के पराली में आग लगा दी। सुचना पर आनन-फानन में दमकल की टीम खेत पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई, किसानों में कहा की सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Byte – किसान
Byte – अग्निश्मन कर्मी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें