पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जवाब जरूरी: विहिप,25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस हमले को भारत के विरुद्ध घोषित “जिहादी युद्ध” करार देते हुए कठोरतम जवाब की मांग की है। विहिप ने 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है।

विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा, “अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जाए।”

डॉ. जैन के अनुसार, आतंकवादियों ने पहलगाम में यात्रियों की धार्मिक पहचान जानने के बाद उनका नरसंहार किया—“पेंट उतरवाकर, कलमा पूछकर और आईडी चेक कर यह सुनिश्चित किया गया कि वे मुस्लिम नहीं हैं, तब जाकर उनकी हत्या की गई।” उन्होंने इसे 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का संकेत बताया।

डॉ. जैन ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में एक सांसद के बयान और पाक सेना प्रमुख के “कश्मीर को वापस लेने” के बयान के बाद यह हमला हुआ, जो पाकिस्तान की ओर से भारत के विरुद्ध घोषित युद्ध का संकेत है।

उन्होंने कहा, “यह कोई सामान्य आतंकी घटना नहीं, बल्कि भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है, जिसका जवाब सरकार को उतनी ही शक्ति से देना होगा।” साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि भारत के मुस्लिम नेता इस नृशंस हमले पर चुप क्यों हैं—“जब वक्फ एक्ट पर झूठा डर दिखाकर सड़क पर आ सकते हैं, तो इस नरसंहार पर क्यों नहीं?”

विहिप और बजरंग दल ने घटना के विरोध में 25 अप्रैल को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। संगठन ने सरकार से कड़ी कार्रवाई और राष्ट्रीय सुरक्षा पर निर्णायक कदमों की मांग की है।

विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद ने कहा, “पूरा देश गुस्से में है, यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो यह आक्रोश और गहरा सकता है।”

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें