शहीद मनीष रंजन के लिये औरंगाबाद का ये गाँव हो उठा शोकाकुल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- रुपेश कुमार!

औरंगाबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायरतापूर्ण कार्रवाई से देश में शोक की लहर के साथ साथ आक्रोश भी है। हर जगह से आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। क्योंकि आतंकियों ने 27 लोगों की धर्म पूछकर गोली मार दी। आतंकियों के इसी कायराना कार्रवाई में औरंगाबाद से भी ताल्लुकात रखने वाले आईबी अधिकारी मनीष रंजन भी शहीद हुए है। मनीष के पिता मंगलेश कुमार मिश्र का नबीनगर के बेलाई गांव में ननिहाल है और वे अभी पुरुलिया के झालदा में बस गए है। इस हादसे से परिजनों के साथ साथ पूरे बेलाई गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद मनीष के बाबा व जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र एवं उनकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। उन्होंने बताया कि मनीष ने जम्मू कश्मीर की यात्रा के बाद 30 अप्रैल को औरंगाबाद आने का वादा किया था। लेकिन आतंकियों ने उसके साथ साथ 27 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें