मुजफ्फरपुर- बज्रपाट की चपेट में आने से फ़सल काट रहे दो किसान झूलसे!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में वज्रपात गिरने से दो आदमी झुलसे , घटना उस वक्त घटी जब मोतीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में गेंहू के फसल को काट कर उसे बांध रहे थे तभी बारिश शुरू हो गयी , उस समय बगल में तार के पेड़ पर वज्रपात हुआ और पास के खेत मे गेंहू का बोझा बांध रहे दो व्यक्ति घायल हो गए फिर दूसरे खेत मे गेंहू काट रहे लोगों ने वज्रपात से घायल दोनों व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए मोतीपुर PHC में पहुंचे जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है हालांकि इलाज के बाद वज्रपात से घायल दोनों आदमी अब खतरे से बाहर है से बाहर बताए जा रहे हैं।

बाइट :-

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें