अपराधियों दंगाइयों से निबटने के लिये आधुनिक हथियारों से लैस हुई पुलिस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय पुलिस दंगाइयों और अपराधियों से निपटने को तैयार


लखीसराय पुलिस अब और भी ज्यादा मजबूत और तैयार है। अपराधियों और दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दंगा निरोधक दस्ता भी पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद लखीसराय पुलिस लाइन में एक विशेष डेमो का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अजय कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार की मौजूदगी में दंगा निरोधक दस्ता ने परेड मार्च किया।इसके साथ ही पुलिस ने टीयर गैस, रबर गन और पिलेट गन जैसे अत्याधुनिक संसाधनों का प्रदर्शन भी किया। पुलिस जवानों ने इनका उपयोग कर दिखाया कि किसी भी आपात स्थिति में कैसे कार्रवाई की जाएगा!
“लखीसराय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सभी थानों में अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।”


तो अब लखीसराय पुलिस हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है। अपराधियों और दंगाइयों को अब संभलकर रहने की जरूरत है।

Leave a Comment

और पढ़ें