रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भाजपा सहित एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे और ये जानकारी बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साझा किया।
श्री जायसवाल ने कहा अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। वह पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बिहार के केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
दूसरे दिन रविवार को पटना स्थित बाबू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और कार्यकर्म में लगभग 07 हजार से जुड़े हुए लोगों को संबोधित करेंगे। श्री शाह उसके बाद पटना एयरपोर्ट से गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे।
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “गोपालगंज से लौटने के बाद शाह एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, जिसमें एनडीए के सभी नेता शामिल होंगे। उसके बाद वे अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे।