रिपोर्ट- संतोष कुमार!
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 6 दिव्यांजन को ट्राईसाइकिल एवं विवाह योजना के तहत् 1-1 लाभार्थी को 100000.00/- का डमी चेक वितरण किया गया
सुपौल:- व्यवहार न्यायालय, सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर 6 दिव्यांजन को ट्राईसाइकिल वितरण किया गया। स्पोन्सरशिप योजना के तहत् 7 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही अंतर्जातीय विवाह योजना एवं निशक्कतजन विवाह योजना के तहत् 1-1 लाभार्थी को 100000.00/- का डमी चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अनंत सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल, कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल-सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल, शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल-सह-सदस्य, जिला विधि सेवा प्राधिकार, सुपौल, गुरूदत्त शिरोमणि, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।