मोकामा- ट्रेन से कटकर अज्ञात शख्स की मौत, पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिये भेजा!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

– मोकामा एक अज्ञात शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, घटना रेल थाना हाथीदह से औटा और हाथीदह के बीच हुई, रेल थाना हाथीदह में पढ़ास्थापित ASI बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था, जिससे पहचान नहीं हो पाई अतः बिसरा डीएनए टेस्ट के लिये भेजा जा रहा है साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव क़ो 72 घंटे तक पहचान के लिये सुरक्षित रखा जायेगा!
पुलिस ने बताया कि शव क़ो देखने से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था! जो सम्भवतः ट्रैक से होकर पैदल जाने के क्रम में किसी ट्रेन कि चपेट में आ गया लगता है! रेल थाना हाथीदह शव क़ो पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है!.

Byte :- बीरेंद्र कुमार ASI, रेल थाना हाथीदह

Join us on:

Leave a Comment