तेजस्वी का नितीश कुमार पर बड़ा हमला, ताड़ी, बिजली, 100% डोमिसाईल समेत की कई फ्री वाली घोषणाएँ!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की बड़ी घोषणा

पासी समाज के लिए की घोषणा

पासी समाज के रोजी रोटी के लिए ताड़ी को शराबबंदी से अलग रख जाएगा

बता दे ताड़ी बिहार में फिलहाल बंद है,ताड़ी बेचने पर होती है गिरफ्तारी

पहले लालू जी ने ताड़ी के लिए tax फ्री किया था

पुरानी व्यवस्था में ताड़ी शामिल रहेगा

तेजस्वी आगे बोले,

महागठबंधन की सरकार बनी बिहार में तो

200 यूनिट फ्री में बिजली दिया जाएगा

बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू किया जाएगा

सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं उस फॉर्म का भी पैसा नहीं देना पड़ेगा

तेजस्वी बोले नशा मुक्ति से कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा

लेकिन ताड़ी नेचुरल है

ताड़ी मामले में जेल गए लोगों पर तेजस्वी बोले,

आगे आने वाले समय में ये बताया जाएगा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने हमला बोला है

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम का नाम तक नहीं पता सीएम को

मेरे भाषण के समय सीएम सदन में नहीं थे

नीतीश कुमार के सामने जब मैं बोलने के लिए खड़ा हुआ तो मेरा माइक बंद कर दिया गया

बिहारशरीफ़ मामले पर बोले तेजस्वी

Cm अचेत हैं

उनसे कुछ होता नहीं

क़ानून व्यबस्था पर उनके अधिकारी भी उनको जानकारी नहीं देते

नीतीश कुमार अपने डिप्टी CM तक को नहीं पहचानते

सदन में मेरा mic तक off कर दिया जाता

Join us on:

Leave a Comment