रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
बिहार विधानसभा का बजट सत्र का तीसरा दिन बजट पेश होने के बाद विपक्ष का हंगामा राजद के विधायक मुकेश रोशन ने जमकर किया विरोध लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर पहुंचे सदन के अंदर कहां सरकार ने सिर्फ यह बजट में छलावा किया है लोगों को ठगा है महिलाओं को ठगा है युवाओं को ठगा है और एक लॉलीपॉप और झुनझुना दे दिया है बिहार की जनता हगने का काम किया है इन लोगों ने पिक टॉयलेट में महिलाओं को नौकरियां मिलेंगे पिक टॉयलेट किस शहर में चलेगा यह सवाल उन्होंने पूछा है वही बेगूसराय में अस्पताल बनेंगे इसको लेकर भी उन्होंने सवाल पूछा वहीं कई तरह के सवाल विपक्ष ने सरकार से पूछे हैं इस बजट को लेकर
बाईट : राजद विधायक मुकेश रोशन