तेली अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना गाँधी मैदान के नजदीक श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में सम्पन्न हुआ जिसमें तेली समाज के केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री तोखन साहू,छत्तीसगढ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव,बिहार सरकार में मंत्री श्री मोती लाल प्रसाद,पूर्व M.L.C लाल बाबू प्रसाद,पूर्व मंत्री श्री रामनारायण मंडल,छपरा विधायक डा. श्री C.N गुप्ता,विधायक रामचन्द्र प्रसाद भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलिप जायसवाल पटना के मेयर श्रीमति सीता साहु एवं राज्य सभा सांसद श्रीमति धर्मशीला गुप्ता के साथ समाज के और भी अनेकों बड़े-बड़े नेता मौजूद थे।समाज के सभी माननीय का भव्य स्वागत किया गया। समाज के सभी लोगों ने इस मंच से सभी पार्टियों से तेली समाज को आवादी के अनुसार राजनीति में हिस्सेदारी देने की बात कही।सभागार में हजारों-हजार लोग मौजूद थे सभा का नेतृत्व श्री नितिन अभिषेक साहू एवं भीम साहु कर रहे थे।धन्यवाद!

Leave a Comment

और पढ़ें