रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
-भोजपुर में शादी समारोह के दौरान कल देर रात्रि हर्ष फायरिंग में एक 6 वर्षीय बच्चे आशीष कुमार के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में आशीष को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है।घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल बच्चा, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का बेटा आशीष कुमार है।जख्मी बच्चे की मां ने बताया जाता है कि पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी। बारात, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव से आया हुआ था। आशीष, अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था। जयमाला के दौरान सभी स्टेज के पास खड़े थे। इसी दौरान लड़की के घर वालों की तरफ से छत पर चढ़कर अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान आशीष जयमाला देख रहा था। हर्ष फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने के कारण युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था, तभी अचानक फायरिंग हो गई और गोली आशीष के सिर में जा लगी।घटना के बाद किसी तरह शादी हुई। वहीं उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शादी समारोह में जयमाला के दौरान बच्चे को गोली लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
बाइट/- घायल बच्चे की माँ