पुलिस सप्ताह के तहत एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली नगर परिषद क्षेत्र में जागरूकता का दिया संदेश.

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर नगर परिषद में जागरूकता संदेश के साथ साइकिल रैली निकली।बिहार पुलिस जागरूकता सप्ताह को लेकर हवेली खड़गपुर थाना परिसर से पुलिस सप्ताह के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के अम्बेडकर चौक, पुरानी चौक, पटेल चौक, कच्ची मोड़, तारापुर मोड, हटिया चौक, नन्दलाल चौक अन्य स्थानों पर स्वच्छता, महिला सुरझा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, साइबर सुरझा ,सड़क सुरझा ,डायल 112 की जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। साइकिल रैली सह जागरूकता रैली में एसडीपीओ चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा , सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार , नगर परिषद के अध्यक्ष प्रभुशंकर , उपाध्याय दीपक यादव , स्कूली छात्र एवं थाना के पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस कर्मियों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
मद्यनिषेध,नशा मुक्ति और अपराध नियंत्रण , महिला सुरक्षा,साइबर सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि को लेकर जागरूकता को लेकर साइकिल पर सवार होकर प्लाईकार्ड लगाकर पर्यावरण जागरूकता,प्रदूषण नियंत्रण आदि विषयों पर आमजनों को जागरूक किया गया। वही डीएसपी चंदन कुमार ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में हवेली खड़गपुर थाना परिसर से निकली और नगर का भ्रमण कर वापस थाना पहुंची।इस दौरान डीएसपी चंदन कुमार द्वारा लोगों को बाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से नए आपराधिक कानूनों की जानकारी ,शराब जैसे मनोतेजक पदार्थों के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर आई मनोज कुमार,अखिलेश कुमार, विपुल कुमार, कुंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस कर्मी चौकीदार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जन और छात्र मौजूद थे।

बाइट-चंदन कुमार एसडीपीओ हवेली खड़गपुर

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें