आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

 -भोजपुर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार की कर ने सड़क हादसे में चार लोगों की जान ले ली है।आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के फौजी होटल के समीप गुरुवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।एक म्यूजिक पर सवार होकर करीब दस लोग पटना जिले के शाहपुर से रोहतास जिले के गुप्ता धाम कल महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन करने गए थे वहीं आज लौटने के क्रम में मैजिक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 3 महिला सहित एक पुरुष की जान चली गई है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।मृतकों में अजित कुमार,सुहागी देवी, सूरतिया देवी,और सौभाग्य देवी हैं ये सभी पटना जिले के शाहपुर थाना के दाउदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 
बाइट/- मनीष कुमार(मृतक का बेटा) 

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें