रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा ने बहुत ही सटीक जबाब दिया … मुजफ्फरपुर में सुरेश शर्मा ने कहा की यह विस्तार तो पहले ही होने वाला था.. मुख्यमंत्री यात्रा पर थे ..यात्रा करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि इस सरकार बचे हुए कम समय मे और तेज विकास की रफ्तार हो … जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्षीयों पेट में दर्द क्यों हो रहा है इस कैबिनेट विस्तार पर तो उन्होंने साफ साफ लहज़े में कहा कि जिन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है वे लोग डॉक्टर से दिखाकर तबलेट उबलेट ले .. प्रधानमंत्री जी आकर बिगुल फूंक के चले गए . अब विपक्ष के पास कुछ बचा नही .. ऐसे तो वे लोग सीबीआई ईडी से …..
बाइट:- सुरेश शर्मा




