ब्रह्मकुमारी पटना द्वारा 89 वीं शिव जयंती महोत्सव मनाया गया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। ब्रह्माकुमारी संस्था के पटना सब जोन के सेवाकेंद्र बोरिंग रोड पटना के द्वारा 89वी शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष में बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद जी पटना साहिब, पद्मश्री डॉ हेमंत कुमार जी, कृष्ण मुरारी प्रसाद एस डी पी ओ कोतवाली पटना, राजयोगनी ब्रह्मा कुमारी संगीता दीदी जी , एवं पटना के अनेक बुधिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए पटना सब जोन मुख्यालय कंकड़बाग मुख्य सेवाकेंद्र की संचालिका बीके संगीता दीदी ने बताया कि विश्व में आज शांति और भाईचारे के लिए कितने भी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दिन प्रतिदिन दुनिया के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं । इसे बेहतर करने का यही एकमात्र उपाय है कि हम अपने स्व को जाने और सभी मनुष्य आत्माओं के परम पिता जिसे अलग-अलग धर्म में अलग अलग नाम से पुकारते हैं . जब हम एक पिता की संतान है तो फिर भेद-भाव और नफरत कैसी. परम पिता परमात्मा का अवतरण के रूप में यादगार पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व अंधकार पर प्रकश का विजय का प्रतिक है .इनके गुण और कर्तव्यो का यादगार के रूप में बारह ज्योतिलिग़ पुरे भारत में मंदिर बने हुए है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए माननीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद जी पटना साहिब, ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा की जाने वाली सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा पूरे विश्व में 147 देशों में चलाए जाने वाली अध्यात्मिक ज्ञान से भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। आगे बताते हुए सांसद जी ने कहा कि यह साइंस की दुनिया में साइलेंस का होना बहुत ही जरूरी है। साइलेंस की शक्ति से साइंस के साधनो को अच्छे तरीके से उपयोग कर सकते हैं। शिव भोले नाथ की महिमा अपरम अपार है . हमसब के बुराइयों को लेकर अछे गुणों से भरपूर कर देते है . जी ने कहा कि मैं ब्रम्हाकुमारी संस्थान से काफी समय से जुड़े हुए हूं। यह संस्था समाज को शांति प्रेम भाई चारा और ज्ञान के द्वारा लोगों को मानवीय मूल्यों से सजा कर श्रेष्ठ मानव बनाने का काम कर रही है। इस संस्था के मुख्यालय माउंट आबू का यात्रा मैंने अनेक बार कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके विपिन भाई ने किया। इसका का आयोजन ब्रम्हाकुमारी सविता बहन बोरिंग रोड सेवाकेंद्र इंचार्ज ने किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का एवम उपस्थित श्रोता का धन्यवाद ज्ञापन बीके सुबोध भाई ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें