रिपोर्ट- सुमित कुमार!
नगर निगम की सफाई कर्मी दंपति ने खाया जहर इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल पति हुआ रेफर।
-शनिवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के पास परिवार के साथ रह रहे एक दंपती ने घर में गेहूं में देने वाली जहर की गोली खा ली। आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्तपताल में भरती कराया डॉक्टरों ने प्रथामिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पति को रेफर कर दिया। बताया जाता कि 45 वर्षीय मनोज मल्लिक को अपनी 35 वर्षीय काको देवी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुए जिसके बाद दोनो ने गेंहू में डाले जाने वाले जहर की गोली खा ली।जब दोनो की तबियत खराब होने लगी तो आनन फानन में परिजनों ने दोनो को सदर अस्प्ताल में भरती कराया।
सदर अस्प्ताल के चिकित्सक हेमंत कुमार ने बताया की परिजनों ने एक दंपती को भरती कराया जो गेंहू में डालने वाली जहर की गोली खाए हुए थे।उन्होंने कहा की प्रथामिकी उपचार के ग्माभीर इस्थिति को देखते हुए पति मनोज मल्लिक को रेफर कर दिया गया है वही पत्नी का इलाज चल रहा है उसकी स्थिती ठीक है।
बाइट हेमंत कुमार चिकित्सक सदर अस्तपताल मुंगेर
बाइट परिजन