:- रवि शंकर अमित!
:- मोकामा के पंचमहला थाना अंतर्गत अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने आज फिर एक आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, इस दौरान पुलिस ढोल बाजे के साथ आरोपी के घर पहुँची और इश्तेहार चिपकाया!
हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद झा ने दल बल व गाजे बाजे के साथ, फरार आरोपी हाथीदह निवासी कन्हैया कुमार के घर इश्तेहार चस्पा कर दिया, और हाजिर होने का आख़री अल्टीमेटम भी दे दिया है, यदि इसके बाद भी आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो आगे कुर्की की कार्रवाई होगी!
उल्लेखनीय हैं की मोकामा गोलिकांड मामले में अबतक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग से सिर्फ अनंत सिंह और सोनू सिंह ने ही आत्मसमर्पण किया है जबकी अन्य आरोपी अभी तक फरार हैँ!
Byte :- प्रहलाद झा, थानाध्यक्ष, पंचमहला