रिपोर्ट- मिथुन कुमार!
:मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में एक अधेड़ की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक रामाश्रय पांडेय का 50 वर्षीय पुत्र जयंत पांडे थे।परिजनों ने बताया कि जयंत पांडे गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे। पूर्व में गांव के लोगों से विवाद हुआ था , विवाद के दौरान देख लेने की धमकी भी दिया था । गुरुवार की रात बिहार शरीफ़ से गांव लौट रहा था , इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य सदस्य सिलाव में व्यवसाय करते हैं। गांव के सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची । सूत्रों के अनुसार, मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था, जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है।मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाइट।मृतक के रिश्तेदार
बाइट।मृतक के फूफा
मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा