पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले के बिशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकाई नवादा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। विवाहित सुमन कुमारी के पति धनंजय कुमार सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह रहे हैं। वही मायके वाले का आरोप है कि मारपीट कर हत्या कर दी गई है। पति के अनुसार सुमन कुमारी की तबीयत खराब रहती थी। जिसे झाड़ फूक करने के लिए बाइक से हुलासगंज ले जा रहे थे। मेरा भाई सोनू बाइक चला रहा था वही मेरी मां कौशल्या देवी भी उस पर बैठी हुई थी। जैसे ही खुदोरी गांव के समीप पहुंच एक ट्रक के चकमा देने के कारण बाइक पलट गई, जिसमें सभी लोगों को चोटें आई। हालांकि सुमन कुमारी के गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जैसे ही मौत की खबर मायके को लगी मृतका के चाचा गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा निवासी शारदानंद ठाकुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम लोग बार-बार कह रहे थे कि हम लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम होना चाहिए। लेकिन उन लोगों द्वारा पहले ही पोस्टमार्टम करा दिया गया। जिससे यह शंका हो रही है कि ससुराल वालों द्वारा मारपीट की गई है इसके कारण मौत हुई है। हालांकि अब यह जांच का विषय है की ससुराल और मायके वाले में किसकी बात सही है। बताते चलें कि सुमन कुमारी की शादी 12 साल पहले धनंजय से हुई थी। उसके दो बच्चें भी हैं।
Byte – धनंजय कुमार, मृतका के पति
शारदानंद ठाकुर,मृतका के चाचा