नई दिल्ली रेल हादसे के बाद दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने किया आरा जंक्शन का निरीक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आरा/ दिल्ही रेल हादसे के बाद दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी रविवार की शाम आरा जंक्शन पहुँचे, डीआरएम अपने कनीय अधिकारियों के साथ गरुड़ ट्रेन से आये, जहाँ सुरक्षा को लेकर समीक्षा किया, उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो, तीन के साथ साथ प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया, उन्होंने रेलवे परिसर का भी मुआयना किया,बता दें कि डीआरएम श्री चौधरी आधे घंटे तक निरीक्षण किया, उसके बाद गरुड़ ट्रेन से दानापुर लौट गये, इस दौरान स्टेशन प्रबंधक एंन के राय,आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी, यूनियन के नेता मनोज पाण्डेय,आदि शामिल थे

रेलवे की विशेष तैयारी पर बोले डीआरएम

दानापुर डिविजन के डीआरएम जयंत चौधरी ने  बताया कि यात्रियों को यह जानकारी दी जाएगी कि प्रयागराज जाने के लिए सम्पूर्ण क्रांति, मगध, पूर्वा, विक्रमशिला एक्सप्रेस के अलावे अन्य कई ट्रेनें भी हैं. वहीं स्लीपर और एसी बोगियों में रिजर्वेशन टिकट लिए यात्रियों को प्रवेश कराने के लिए बोगियों के गेट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी. जिनके टिकट हैं उन्हें ही प्रवेश कराया जाएगा. बिहार की ट्रेनें प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के कारण इन दिनों खचाखच भरी हुई है. लोग रिजर्वेशन टिकट लेकर भी अपनी सीट तक नहीं जा पा रहे. रेलवे ने अब विशेष तैयारी की है.

 प्रयागराज महाकुंभ समापन की ओर है 

उसके बावजूद बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का रैला थम नहीं रहा है. बिहार के प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीड़ उमड़ रही है. बिना रिजर्वेशन कराए हुए यात्री भी एसी और रिजर्वेशन बोगियों में सवार हो रहे हैं. अधिक भीड़ होने के कारण रोजना उन यात्रियों की ट्रेनें छूट रही हैं, जिन्होंने पहले ही ट्रेन में अपना कंफर्म टिकट लिया है.आरा, बक्सर,  समेत कई जंक्शन पर ये हालात बने हैं. जिससे रेलवे और यात्रियों के लिए भी समस्या पैदा हुई है.

सम्पूर्ण क्रन्ति, मगध, पूर्वा,विक्रमशिला एक्सप्रेस पर अधिक लोड

रविवार को भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गयी. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यह फैसला लिया गया. शनिवार को सम्पूर्ण क्रन्ति एक्सप्रेस में यात्रियों का हुजूम दिखा था. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से लेकर रेलवे ट्रैक  तक यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. जिन यात्रियों का कंफर्म टिकट था वो एसी और स्लीपर बोगी तक जाने में भी असमर्थ दिखे थे. एसी बोगी में भी जनरल टिकट वाले चढ़ते दिखते हैं और उन्हें उतारने के लिए आरपीएफ की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है.

 पटना के बाद आरा जंक्शन पर अत्यधिक भीड़

आरा जंक्शन का भी कुछ ऐसा ही हाल है. प्रयागराज जाने के लिए यात्री दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कराए ही घुसते हैं. एसी और स्लीपर बोगियों पर अपना कब्जा जमाते हैं. रेल पुलिस ने बताया कि कई बार बिना टिकट वाले यात्रियों पर बल प्रयोग भी किया गया, लेकिन भीड़ नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रही. 

रिजर्वेशन टिकट लिए यात्री हो रहे परेशान

आरा जंक्शन पर सम्पूर्ण क्रन्ति एक्सप्रेस पर चढ़ने की होड़ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं में अधिक दिखती है. अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक लोड़ इस ट्रेन में दिख रहा है. रिजर्व टिकट लिए यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें