अश्लील वीडियो वायरल मामले में फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने किया कुर्की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला व्यवहार न्यायालय के आदेश पर रहिका थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलंगिया गांव में लगभग 10 माह पूर्व कॉलेज की छात्रा के साथ जबरन यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बना कर वायरल मामले में रहिका थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई की है।मिली जानकारी के अनुसार आवेदक राजीव कुमार सिंह ने रहिका थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाये थे। उक्त मामले में चंदन कुमार लगातार फरार चल रहा था। मामले को लेकर न्यायालय के आदेश पर रहिका पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी के घर का सारा सामान कुर्क कर लिया और जब्ती सूची तैयार कर जब्त किए गए सभी सामानों को थाना परिसर लाया गया। इस मामले को लेकर रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभियुक्त रहिका थाना में दर्ज कांड संख्या 68/24 में फरार चल रहा था माननीय न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कारवाई की गई है। मौके पर रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,एसआई रूचि कुमारी,श्याम चंद्र झा, मोहम्मद मोईन,रूपक कुमार,रूबी कुमारी,चौकीदार नित्यानंद पासवान,अमित पासवान,किशोर कुमार,कमरुजमा सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे।

Leave a Comment

और पढ़ें