रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
14 फरवरी 2019 क़ो पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी थी,उन्हीं के याद में आज खानपुर कैंडल मार्च निकला गया।
समस्तीपुर खानपुर,देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को आज जिले के खानपुर बाजार में जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं,समाजसेवियों तथा सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। केंडिल मार्च में “भारत माता की जय”, “अमर शहीदों का बलिदान, नहीं भूलेगा हिंदुस्तान”,पुलवामा के वीरों का यही पुकार,आतंक का होगा पूरा संहार” सहित अन्य जोशीले नारे लगाए जिससे पूरा बाजार गुंजायमान हो गया। इस मौके पर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा की आज हम देशवासी यदि अमन चैन से देश में सुरक्षित हैं,तो इसका श्रेय हमारे देश के प्रहरियों की रक्षा में तैनात उन जवानों का ही देन हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पर आज कैंडल जलाकर वीर शहीदों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आतंकी अपने रवैया से बार-बार हम सबों को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पुलवामा से पहले भी कई आतंकी हमले हमारे देश पर किए गए जिसमें कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। इस दौरान समाजसेवी डॉ वीरेंद्र फर्नांडिस ने ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा गीत गाकर के अमर शहीदों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम का अंत दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया जहां पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दीपक सहनी के संचालन में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, बमभोला सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा,पैक्स अध्यक्ष चंद्रभूषण गुप्ता,सरपंच प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह,समाजसेवी विजेंद्र महतो,विकास मिश्रा,चंदन झा,पुरुषोत्तम चौधरी,मुकेश सहनी,आयोजक अखिलेश दास,रमन कुमार पासवान,निशा झा,रौशन मिश्रा,अधिवक्ता राहुल कुमार,उमेश कुमार साह,गृह रक्षा वाहिनी बच्चा मिश्रा,बलराम झा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा,समाजसेवी,बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया।