बाढ़- लाइन होटल में लगाई आग, एक व्यक्ति और कुत्ता झूलसा, सबकुछ राख!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

रात्रि में असामाजिक तत्वों ने ढाबा में लगाई आग, एक युवक झुलसा, अंदर रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट

बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावाँ गांव के समीप एनएच 30ए के किनारे महाकाल ढाबा में रात्रि में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे ढाबा, एक दुकान, और अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं अंदर में सोए एक युवक और एक कुत्ता झुलस गया है। एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया है। सुबह लगभग 8:00 बजे अग्निशामक दल पहुंचकर अंदर रखें तीन और सिलेंडर को निकालने में जुटी है।
ढाबा संचालक मुन्ना सिंह ने बताया कि रात्रि ढाबा बंद कर हमलोग घर चले गए और भगिना अंदर सोया हुआ था। जिसे जान से मारने की नीयत से और ढाबा को नुकसान पहुंचाने के लिए चार की संख्या में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। अंदर ढाबा में सोया युवक भाग कर घर पहुंचा जिसके बाद हमलोगों को इसकी सूचना मिली। ढाबा के अंदर रखें बर्तन, फ्रिज, इनवर्टर समेत लगभग 5 लाख के सामान जलकर राख हो गई है। वहीं काउंटर में रखें पांच हजार रुपए नगद भी जल गया है।
वहीं मौके पर मौजूद युवक शिवम कुमार ने बताया कि हम अंदर सोए हुए थे। जैसे ही आंख खुली तो चारों तरफ आग की लपटे थी। किसी तरह जान बचाकर वहां से बाहर निकले। इसके बाद देखे की दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार होकर भाग रहे थे। आग लगने के कुछ समय बाद ही एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स॰अ॰नि॰ नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद नुकसान की सही जानकारी मिलेगी। वहीं घायल युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले जाया गया है।

बाइट – स्टाफ (कर्मचारी)

Leave a Comment

और पढ़ें