रिपोर्ट- सुमित कुमार!
मुंगेर के विंदा दियारा इलाके मे खाना बनाने के क्रम गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से लगी आग,8 घर जलकर राख,इस आगलगी मे लाखों कि समाप्ति जलकर खाक,कोई हताहत नहीं, ग्रामीणों ने बुझाई आग।
मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार पंचायत हरिणमार थाना क्षेत्र के हरिणमार पंचायत वार्ड 6 दास टोला मे लगी आग से आधे दर्जन घर जलकर खाक हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणो ने बताया हरिणमार दास टोला के बेचन दास के घर से खाना बनाने के क्रम मे अचानक आग लग गई। जिससे मनोज दास सहित आधे दर्जन घर को अपने चपेट मे ले लिया। आग से अफरा तफरी मच गई। आग लगा देख ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने मे लग गए। इस बीच अग्निशमन वाहन भी घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से घर मे रखे सारे सामान गल गए। सुचना पर राजद नेत्री अर्चना रविदास भी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया व आर्थिक मदद भी की।
बाइट:-बिनोद कुमार ग्रामीण