:- रवि शंकर अमित!
दिनांक 10.02.25 को ट्रेन नंबर 12568 से हाथीदह ऊपरी ट्रैक होम सिगनल पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया। जिसका दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। जिसको जीआरपी हाथीदह प्रभारी और आरपीएफ मोकामा के आरक्षी रामेश्वर दयाल मीना के सहयोग से मरांची हॉस्पिटल पहुंचाया गया। तब तक परिजन आ गए थे और हॉस्पिटल के एम्बुलेंस से ही बेगूसराय अपने साथ ले गये। घायल यात्री का नाम अमन कुमार उम्र 27 पिता कपिलदेव सिंह पता ग्राम महाराजपुर थाना सिंघौल जिला बेगूसराय है।