मुंगेर- किऊल जमालपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार

-ट्रेन से गिरकर औड़ाबगीचा गांव के एक युवक की मौत हो गई।

-किऊल जमालपुर रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे-स्टेशन के महरना गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर शनिवार दोपहर लगभग 1 बज कर 30 मिनट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक औड़ाबगीचा गांव निवासी स्व विनोद साव का लगभग 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था। जानकारी के अनुसार मृतक अपने चचेरे चाचा विकास कुमार के साथ धरहरा रेलवे-स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सपरिवार न्यू दिल्ली जा रहा था। ट्रेन मे ज्यादा भीड़ होने के कारण युवक पायदान से लटका हुआ था। इसी दौरान महरना गुमटी के पास अचानक ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से जख्मी को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया। जांचोपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने मृत घोषित किया। 12 फरवरी को चचेरी बहन की शादी थी। घटना से शादी का घर मातम मे बदल गया। दो वर्ष पूर्व ही युवक का शादी हुआ था। तीन भाईयो मे यह सबसे छोटा था। दो वर्ष पूर्व ही बड़े भाई की मौत चंडीगढ मे सड़क दुर्घटना मे हो गई थी। घटना पश्चात परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें