रिपोर्ट- संतोष चौहान
सुपौल :- ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देशभर की बीमा कर्मचारी ने बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई की मंजूरी दिए जाने के विरोध में बीमा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा वर्ग 3 एवं 4 में नई नियुक्ति और ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त देने के लिए बीमा कर्मचारी संघ सुपौल शाखा कार्यालय भवन के सामने प्रदर्शन किया। भवन के मुख्य गेट पर आयोजित प्रदर्शन में आधार सचिव कॉम मनोज कुमार रमन ने सरकार के इस निर्णय से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। मौके पर विकाश कुमार,कुमार सौरभ,अमन कुमार सिंह,अमित कुमार,अंकित कुमार,रोहित कुमार,कुमार सानू,त्रिपुरारी कुमार रस्तोगी, मिथिलेश कुमार वर्मा, राजेंद्र मरिक आदि कर्मचारी उपस्थित थे।