बजरंगबली मंदिर एवं आम रास्ते की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर  विरोध प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी मौजा के दर्जनों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को जिला समाहरणालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बाबा पोखर के पश्चिम पार स्थित बजरंगवली मंदिर एवं आम रास्ते की जमीन की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि 5 हजार आबादी वाले लोगो को इसका लाभ मिलता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह जमीन (खाता संख्या-497, खेसरा संख्या-1723 और पोखर भिंडा खेसरा संख्या-1724) खतियानी रैयतों द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए मौखिक रूप से दान की गई थी। इसे ग्राम पंचायत निधि से पक्का किया गया और दशकों से यह इलाके के लोगों द्वारा आम रास्ते और पूजा स्थल के रूप में प्रयोग की जा रही है। लेकिन अब उसी के वंशज इसे बेचने की तैयारी मे है। उनलोगो द्वारा आरोप लगाया कि अब खतियानी रैयत के दो वारिस धीरेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा और रंजीत कुमार वर्मा उर्फ बौआ वर्मा इस जमीन को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ये लोग जालसाजी कर सार्वजनिक उपयोग की इस जमीन को अपने व्यक्तिगत स्वामित्व में दिखाकर विक्रय करने की योजना बना रहे हैं। उनलोगो ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इस भूमि का अब तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है और हालिया रिवीजनल सर्वे खतियान में भी यह शामिल है। ऐसे में, किसी भी प्रकार के विक्रय पत्र के आधार पर इस भूमि का निबंधन जनहित में अवैध होगा। ऐसे मे प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस जमीन के स्वत्व हस्तांतरण से जुड़े किसी भी तरह के विलेख के निबंधन पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने इस संबंध में अवर निबंधक, सहरसा एवं अंचलाधिकारी, सत्तरकटैया को भी प्रतिलिपि भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

BYTE :- प्रदर्शनकारी महिला आशा देवी।
BYTE :- प्रदर्शनकारी राहुल कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें