सरस्वती पूजा की चंदा को लेकर बवाल, जबरन वसूली करने पर उतारू हुये छात्र!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर

बिहार विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बवाल हो गया… कई छात्र गुटों के द्वारा जबरदस्ती चंदा वसूलने को लेकर छात्र मारपीट और बावल तक करने पर उतारू हो जा रहे है … विधिव्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए चुनौती न बने इसके लिए कानूनी कारवाई करने की बात पुलिस प्रशासन ने कही है … सरस्वती पूजा का चंदा नही वाले वाले छात्र की पिटाई करने वाले गुटों में 15 से 20 छात्र होने का दावा किया है पिटाई खाये पीड़ित के भाई छात्र ने … छात्र राजू ने बताया कि उन छात्रों के द्वारा कुछ देर के लिये परिसर में पूरा बवाल मचा दिया था.. तोड़ फोड़ तक कि गयी …

बाइट

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें