भाजपा विधायक की गाड़ी से हादसा, बाईक पर सवार तीन लोग सहित भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

एनएच 527 बी पर भाजपा विधायक की गाड़ी से हादसा। बाईक पर सवार तीन लोग सहित भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी हुए चोटिल। सभी का जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल में इलाज जारी

ऐंकर– मधुबनी शनिवार को दोपहर एनएच 527बी पर भाजपा विधायक की गाड़ी हो गई हादसा की शिकार। जयनगर से कलुआही जाने के क्रम में सड़क पर एक कुत्ते को देखकर बाइक सवार दूसरी तरफ आकर उनके गाड़ी में टकरा गया। टक्कर में दोनों गाड़ी एक दूसरे से गुथ सी गई और दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी से किसी तरह निकले। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में बाईक पर सवार तीन लोग सहित भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी चोटिल हुए है। दुर्घटना में भाजपा विधायक को घुटने में चोट लगी है, लेकिन वो खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं। अन्य घायलों का जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया है कि जयनगर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनको कलुआही होते हुए झंझारपुर जाना था। जहां पार्टी की तरफ से संविधान दिवस कार्यक्रम को लेकर उनको झंझारपुर में शामिल होना था। खजौली विधायक अपने वाहन से अंगरक्षक और पी० ए० के साथ जयनगर से कलुआही एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। कलुआही जाने के क्रम में जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी एनएच 527 बी सड़क पर एसएसबी कैम्प के समीप कलुआही की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति और एक युवक सवार होकर जयनगर की ओर आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि उसी दौरान सड़क पर अचानक से एक कुत्ता आ गया और मोटरसाइकिल सवार का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और विधायक का वाहन भी अनियंत्रित हो गया। कुत्ता को बचाने के क्रम में दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे विधायक का वाहन और मोटरसाइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटना में विधायक और मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग भी जख्मी हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया। विधायक और वाहन में सवार लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि अपनी गाड़ी से निकलने के बाद विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बाइक सवार लोगों की स्थिति को देखते हुए उनको अस्पताल भेजने के लिए सड़क पर चलते हुए गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी नहीं मिलने पर उन्होंने एम्बुलेंस को भी फोन किया लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही एक निजी गाड़ी को रोककर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति को इलाज हेतू अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा भाजपा विधायक समेत मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति एवं एक युवक का ईलाज जारी है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रोनित ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किया जाएगा। दुर्घटना में भाजपा विधायक को घुटने में चोट लगी है, लेकिन वो खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में काफी भीड़ जुट गई।

बाइट– अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा विधायक

Leave a Comment

और पढ़ें