दो स्कूली बच्चे आपस में भिड़े, एक ने दूसरे पर किया चाकू से वार, ईलाज जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद में स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक बच्चा ने दूसरे के गर्दन पर चाकू से बार कर दिया। जिससे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जहानाबाद स्थित द विंग फाउंडेशन स्कूल के दसवीं के छात्र पर चाकू से उसके गर्दन पर हमला किया गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। घटना के संबंध में द बिंग फाउंडेशन स्कूल के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि घायल युवक उनके स्कूल में दसवीं का छात्र है और जो जिस बच्चे ने चाकू से हमला किया वो दूसरे स्कूल शांति कुंज का छात्र है।
जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है। इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसे पता लगाया जा रहा है। फिलहाल छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही घायल बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे की हालत देखकर उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल बच्चे को लेकर परिजन पटना के लिए रवाना हो गये है। पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएम के इमरजेंसी वार्ड में छात्र को भर्ती कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें