भारी मात्रा मे नेपाल निर्मित देशी शराब के साथ छ: बाइक जब्त, धंधेबाज फरार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने 2910 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ छः बाइक जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिल की नेपाल के रास्ते बासोपट्टी थाना क्षेत्र में शराब का बड़ा खेप तस्करी कर लिया जा रहा है। उक्त प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष बासोप‌ट्टी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थाना के एस आई मधु कुमार सिंह, कंचन कुमार सिंह, गौरव कुमार एवं डायल 112 के पदाधिकारी पी०टी०सी० हीरा पंडित एवं सशस्त्र बल के साथ उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम के द्वारा ग्राम महथौर एवं ग्राम मानापट्टी के बीच दोनो तरफ से संधन घेराबंदी करते हुए शराब तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया दिया गया। छापामारी के क्रम में छे व्यक्ति छे बाइक पर प्लास्टिक के बोरे में अवैध शराब लेकर मानापट्टी की ओर आते दिखाई दिया। जो पुलिस के द्वारा अपने को दोनो तरफ से घिरते देखकर अपने-अपने बाइको को मानापट्टी उचका बगीचा की ओर ले जाकर पटक कर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के मदद से खदेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन धनी आबादी एवं बगीचा होने का फायदा उठाकर सभी तस्कर भागने में सफल रहा।
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि मामले में संलिप्त अज्ञात छे शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है।

Join us on:

Leave a Comment