बख्तियारपुर- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खुलासा 4 गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड के युवक को बख्तियारपुर बुलाकर झांसा देकर 83 हजार रुपए की ठगी, चार गिरफ्तार।

बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत स्टेशन के पास चार लोगों ने मिलकर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड के एक युवक से 83 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने बख्तियारपुर और सालिमपुर थाना क्षेत्र के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल चोरी की एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने दियारा इलाके से बरामद किया है।
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को झारखंड के गोंडा जिला निवासी विकास कुमार ने बख्तियारपुर थाना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर लेने का आवेदन दिया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। गिरफ्तार चारों व्यक्ति ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उसने बताया कि दो अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक से संपर्क किया गया। जिसके बाद युवक को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बख्तियारपुर बुलाया गया था। जहां स्टेशन के पास पहुंचने पर युवक को कंपनी के मालिक के मीटिंग में रहने की बात कह कर पास के गांव में ले जाया गया। जहां झांसा देकर उसका आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ले लिया गया। वहीं उसका यूपीआई अकाउंट का पासवर्ड पूछकर उसके बैंक अकाउंट से 83 हजार रुपए दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और युवक को उसके कागजात नजदीकी थाना में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देने की बात कही गई। वहां से चले जाने के बाद युवक को ठगी होने का संदेह हुआ। जिसके बाद उसने बख्तियारपुर थाना में इसकी शिकायत की। जिसमें पुलिस ने बख्तियारपुर और सालिमपुर थाना क्षेत्र के सूरज कुमार उर्फ भजन कुमार, विकास कुमार, मोनू कुमार और पुलिस राय को गिरफ्तार क्या है।

Byte – अभिषेक सिंह SDPO 2

Join us on:

Leave a Comment