:- रवि शंकर अमित!
– बाढ़ थाना क्षेत्र के चोन्दी मोहल्ला वार्ड नंबर 7 में मैट्रिक की प्रैक्टिकल देकर घर वापस लौट रही दो छात्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां से एक छात्रा की स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है। दोनों छात्रा की पहचान रिया(16) और कशिश(15) के तौर पर हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद महिला ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर थी और लगभग छः छात्रा एस एस गर्ल्स +2 हाईस्कूल में प्रैक्टिकल देकर और अपार आईडी लेकर घर लौट रही थी। सामने से बालू लादे छोटा ट्रैक्टर आ रहा था। गली में नाले और सड़क की स्थिति दयनीय है। ट्रैक्टर की ट्राली का एक चक्का नाले में जाने से ट्रैक्टर पलट गई। जिससे दो छात्रा नीचे दब गई। तुरंत मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी ने मिलकर पलटे हुए ट्रैक्टर की ट्राली को सीधा कर दिया। और दोनो छात्रा को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्र आसपास की ही रहने वाली है।
बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छोटे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है। प्रथम दृष्टया नाले में ट्रॉली का एक चक्का जाने से यह दुर्घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
Byte – परिजन