धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट !
हथियार के बल पर 6 से 8 की संख्या में मास्क लगाए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम!
भागते समय अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से 25 से 30 राउंड की फायरिंग!
व्यवसाई के भाई को छूकर निकल गई गोली!
एसएसपी और आईजी पहुंचे घटनास्थल पर, बीजेपी विधायक के घर के समीप की घटना!
कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: विधायक
नीतीश सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है: पूर्व विधायक
रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय
नगर थाने से महज़ कुछ ही दूरी पर दरभंगा शहर के मुख्य बाज़ार टावर चौक स्थित बड़ा बाजार में स्वर्ण व्यवसाई के होल सेल दुकान अलंकार ज्वेलर्स में दिन- दहाड़े तक़रीबन आधा दर्ज़न अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण सहित करीब पांच करोड़ की लूट कर अपराधी आराम से फरार हो गए। लूट में तक़रीबन 10 किलो सोने के जेवरात और लाखों रुपये नगदी शामिल है | लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय अपराधियों दहशत फैलाने की नीयत से ने 25 से 30 राउंड फायरिंग भी की और बाइक पर सवार हो कर भाग निकले | अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और खुद पहले से ही अपने साथ लूट के सोने और नगदी ले जाने के लिए बैग भी साथ लेकर पहुंचे थे | घटना दिन के करीब दस बजकर तीस मिनट की है और तक़रीबन दस से बारह मिनट में अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए | हलाकि पूरी घटना अलग- अलग कई CCTV कैमरे में भी कैद हो चुकी है | घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते मौके पर खुद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम और IG अजिताभ कुमार भी पहुंचे और पीड़ित व्यवसाई से घटना की जानकारी ली और CCTV फुटेज को भी खंगाला |
अलंकार ज्वेलर्स होल सेल दुकान के मालिक पवन लाट ने बताया की तक़रीबन पांच करोड़ की लूट हुई है। यह रकम बढ़ सकती है। पांच छह हथियार बंद अपराधियी महज 10 से पंद्रह मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये भागने के क्रम में 25 से 30 चक्र गोली फायर किया। एक गोली इनके भाई को छू कर निकल गया। घटना दिन के तकरीबन 10 बजकर 30 मिनट पर हुई । सभी अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर सभी सोने के आभूषण और नगदी ही लिया। चांदी के सामान को नहीं छुआ। जैसे उन्हें पता था कि सोने का सामान कहां रखा है। अपराधियों ने सिर्फ उधर से ही सोने का सामन लिया | फिलहाल सभी सामनों को मिलाया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके की लूट आखिर कितने की हुई है |
दूसरी तरफ एसएसपी बाबू राम ने घटना की पुष्टि करते कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गस्ती में कोई लापरवाही हुई होगी तो पुलिस पर भी करवाई होगी।
वही भीड़- भाड़ वाले बाजार में घटना होने से बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी खुद हैरान है। उन्होंने अपने ही सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध लगातार बढ़ गया है। और पुलिस का भय अपराधी को अब नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि उनके आवास के सामने अपराधी फायरिंग करते हुए दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देकर भाग जाता है। इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती |
दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सह राजद नेता अमरनाथ गामी ने नितीश सरकार को घेरते हुए कहा की वर्तमान सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है और दरभंगा की यह घटना पुलिस और अपराधियों के साठ गाठ से हुयी है ।उन्होंने बिहार के साथ दरभंगा में असुरक्षित होने की बात कही |